Kosi Live-कोशी लाइव IITian Baba Arrest:गांजा के जाल में फंसे महाकुंभ वाले IIT बाबा, जयपुर पुलिस ने लिया हिरासत में - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, March 3, 2025

IITian Baba Arrest:गांजा के जाल में फंसे महाकुंभ वाले IIT बाबा, जयपुर पुलिस ने लिया हिरासत में


IITian Baba Arrest: महाकुंभ से वायरल होने वाले आईआईटी बाबा अभय सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है. अभय सिंह पर गांजा रखने का आरोप है. आईआईटी बाबा को जयपुर से हिरासत में लिया गया है. अभय सिंह ने सुसाइड कि धमकी दी थी जिसके बाद पुलिस शिप्रा थाना पहुंची और हिरासत में लिया. जानकारी के अनुसार अभय सिंह के पास से गांजा बरमत हुआ है जिसके बाद पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. कुछ दिनों पहले हुई थी मारपीट
आईआईटी बाबा को एक मीडिया हाउस ने इंटरव्यू के लिए बुलाया था, लेकिन मामला तब चौंकाने वाला हो गया जब कुछ लोग उनके साथ बदसलूकी करने लगे. बाद में उन पर हमला कर दिया. यह घटना कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. मारपीट के बाद अभय सिंह ने नोएडा सेक्टर 162 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

खबर अपडेट की जा रही है..