Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/पिकअप ने टेंपो में मारी टक्कर, चालक की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, February 18, 2025

SAHARSA/पिकअप ने टेंपो में मारी टक्कर, चालक की मौत


सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह बनगांव थाना क्षेत्र के मनोरी पुल के पास कार और समान लदे पिकअप टेम्पो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में टेम्पो चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के दिवारी एक निवासी मिथिलेश यादव(42) के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही बनगांव थाना की थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और टेम्पो को जब्त कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मनोरी पुल के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण मार्ग खतरनाक हो गया है।

इसी स्थान पर पहले भी तीन-चार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कार में सवार तीन-चार लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं, लेकिन वे घटना के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान करने में जुटी है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

दस साल से चला रहा था ऑटो

मृतक के बड़े भाई मनोज यादव ने बताया कि मिथलेश बीते दस साल से ऑटो चालक का काम किया करता था और आज वह सहरसा से सामान लोड कर मधुबनी के झंझारपुर जा रहा था। लेकिन हादसे में उसकी मौत हो गई। मौत से पूरा परिवार गमगीन है।

जांच में जुटी पुलिस

वनगांव थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी ने बताया कि कार सवारों की पहचान और उनकी स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मामले मे शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Sports