सनातन कुमार/सहरसा
पतरघट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पस्तपार बजार में स्थानीय युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल भावभीनी नम आंखों से पुलवामा हमला में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि।
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में देश के वीर जवान शहीद हुए थे, जिनकी याद में आज कैंडल मार्च के साथ वीर जवान अमर रहे के नारे देते हुए जुलूस निकाला गया है. जिसमें शाश्वत सिंह उर्फ ओम सिंह ने कहा कि दो साल पहले पुलवामा में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति के लिए और उनको नमन करते हुए यह जुलूस निकाला गया है. हम उनको भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं. यह देश उन वीर सपूतों को कभी नहीं भूलेगा. उन शहीद वीर सपूतों को हम हमेशा याद रखेंगे. मौके पर विकाश कुमार, अमित कुमार, अभिमन्यु कुमार, शशि शर्मा,रोशन कुमार,प्रेमशंकर कुमार,प्रभु कुमार,ललित कुमार आदि मौजूद रहे।