Kosi Live-कोशी लाइव बिहार के ग्रामीण इलाकों में अब लगेंगे CCTV कैमरे, चौक-चौराहे पर कटेगा ऑनलाइन चालान - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, February 16, 2025

बिहार के ग्रामीण इलाकों में अब लगेंगे CCTV कैमरे, चौक-चौराहे पर कटेगा ऑनलाइन चालान


Online Challan: पटना. राज्यभर के शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से ऑटोमेटेड चालान काटा जायेगा. परिवहन विभाग ने निर्णय लिया है कि ग्रामीण इलाकों में सर्वे के बाद अप्रैल से कैमरा लगाने की शुरुआत हो जायेगी.

वहीं, 31 मार्च तक 26 जिलों के सभी 72 चौक -चौराहों पर सीसीटीवी लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. विभागीय समीक्षा में जिलों को काम समय पर पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है. साथ ही, नौ और जिलों के शहरी चौक-चौराहे पर कैमरा लगाने का काम मार्च के बाद से शुरू हो जायेगा.

इन 26 जिलों में एक अप्रैल से ऑनलाइन चालान कटने लगेगा

विभाग के मुताबिक 26 जिलों एक अप्रैल से कैमरा काम करेगा. मधेपुरा, सुपौल, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, समस्तीपुर, मधुबनी, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, बांका, अररिया, किशनगंज, कटिहार, बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, खगड़िया व मोतिहारी शामिल हैं. इन जिलों में काम की हर सप्ताह समीक्षा की जा रही है.

सीसीटीवी कैमरे में इन बिंदुओं पर होगी सख्ती

  • सीसीटीवी कैमरे से अपराध और अन्य गतिविधियों की निगरानी होगी. अपराध करने वालों की पहचान होगी और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगेगा.
  • सीसीटीवी कैमरों से मिले डेटा से यातायात के विभिन्न पहलुओं का विस्तार से अध्ययन होगा. कहां सड़क जाम है और कहां यातायात प्रबंधन में सुधार करना जरूरी है. इसको लेकर काम करना आसान हो पायेगा.
  • सीसीटीवी कैमरे के फुटेज का उपयोग करके सरकार और प्रशासन सुरक्षा और यातायात के संबंध में क्षेत्रों की जांच कर सकते हैं और उन्हें सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठा सकते हैं.

पटना में इन जगहों पर लगेंगे कैमरे

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक पटना के चिरैयाटाड़ चौधरी पेट्रोल पंप, आरएन सिंह मोड़, राजापुर पुल, भूतनाथ रोड, दिनकर मोड़, गायघाट, पहाड़ी, दीदारगंज मोड़,जीरो माइल,90 फीट सड़क,दशरथा मोड़,एम्स गोलंबर, खगौल मोड़, पटेल भवन, आइपीएस मेस मोड़, आरा गोलंबर, जेपी सेतु, शिवाला मोड़, रूपसपुर पुल, कदमकुआं, एनआइटी मोड़, अटल पथ पर आर ब्लाॅक के पास, दीदारगंज चेकपोस्ट, अटल पथ पर सचिवालय मोड़ के पास, दीघा-सोनपुर पुल के पास, आयुक्त कार्यालय, अटल पथ गोलंबर, एलसीटी घाट पर कैमरा लगाने का काम लगभग पूरा हो चुका है. इसके बाद अब पटना शहर के बाहर के इलाकों में कैमरा लगाया जायेगा, ताकि जिस तरह से शहर का विस्तार हो रहा हे. उसी तर्ज पर यातायात व्यवस्था भी सुरक्षित हो सके.

Sports