Kosi Live-कोशी लाइव बिहार: 8 वर्षीय बच्चे ने सिंगरेट लाने से किया मना... बदमाश ने सिर में मारी गोली - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, January 7, 2025

बिहार: 8 वर्षीय बच्चे ने सिंगरेट लाने से किया मना... बदमाश ने सिर में मारी गोली


 बिहार: 8 वर्षीय बच्चे ने सिंगरेट लाने से किया मना... बदमाश ने सिर में मारी गोली 

बिहार के मुंेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के जसीडीह गोविंदपुर से दबंगई का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां रोशन बांसफोड के 8 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार ठंड से बचने के लिए घर के पास आग ताप रहा था. इसी दौरान गांव का दबंग नीतीश कुमार भी आकर बैठ गया और बच्चे को दुकान जाकर सिगरेट लाने को कहा. वहीं, जब बच्चे ने ठंड होने की बात कहकर सिगरेट लाने से मना कर दिया तो उसने कमर से पिस्टल निकाली और बच्चे के सिर पर गोली मार दी. इसके बाद मौके से फरार हो गया