Kosi Live-कोशी लाइव NEWS/ADM पर खिलाड़ियों से गाली-गलौज और मारपीट का आरोप:मधेपुरा में बैडमिंटन खेलने के दौरान गलत शॉट खेलने पर भड़के थे - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, December 2, 2024

NEWS/ADM पर खिलाड़ियों से गाली-गलौज और मारपीट का आरोप:मधेपुरा में बैडमिंटन खेलने के दौरान गलत शॉट खेलने पर भड़के थे


मधेपुरा के एडीएम (विभागीय जांच) पर खिलाड़ियों से गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगा है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। घटना शनिवार देर शाम की है। दरअसल शहर के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बैंडमिंटन कोर्ट पर कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे।

इसी दौरान मधेपुरा एडीएम (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्र भी वहां पहुंच गए और खिलाड़ियों को अपने साथ बैंडमिंटन खेलने का दवाब बनाया। काफी देर से प्रैक्टिस करने के कारण खिलाड़ी थक चुके थे, जिसके कारण खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया। लेकिन दबाव बनाए जाने के कारण खिलाड़ी मैच खेलने लगे।

आरोपी ADM शिशिर कुमार मिश्रा। - Dainik Bhaskar
आरोपी ADM शिशिर कुमार मिश्रा।

पिटाई के बाद रैकेट तोड़ा

इसी दौरान एक खिलाड़ी द्वारा गलत शॉट खेले जाने से एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा आग-बबूला हो गए खदेड़ कर उसे बैंडमिंटन की रैकेट फेंक कर मारने की कोशिश की। उसे बचाने गए दूसरे लड़के की भी रैकेट से पिटाई कर दी और उसका बैडमिंटन रैकेट तोड़ दिया। दूसरे खिलाड़ी को सिर में चोट लगी है।

साथ ही गले और हाथ भी जख्मी हो गए। एडीएम ने उस खिलाड़ी की बैंडमिंटन रैकेट तक तोड़ डाला और आगे से कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं करने की धमकी भी दी। लेकिन शायद उन्हें यह पता नहीं चल पाया कि उनके इस कारनामे का पूरा वीडियो वहां रखे एक मोबाइल फोन में कैद हो गया है। फिलहाल पीड़ित खिलाड़ी एडीएम के इस कृत्य से काफी डरे सहमे हुए हैं। खिलाड़ियों ने जिलाधिकारी से इंसाफ की मांग की है।

मोबाइल पर उल्टा-पुल्टा देख रहे थे

घटना को लेकर एडीएम शिशिर कुमार मिश्र ने कहा कि शनिवार की शाम इनडोर स्टेडियम में कुछ बच्चा मोबाइल पर उल्टा पुल्टा देख रहा था। उसी दौरान हम वहां पहुंच गए। बच्चा को डांटा तो वो लोग ठहाका मार कर हंसने लगा और बूढ़ा कह कर चिढ़ाने लगा। इसी को लेकर मैंने बच्चा को डांट दिया।