Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:छात्र राजद ने किया संगठन का विस्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, June 26, 2024

SAHARSA:छात्र राजद ने किया संगठन का विस्तार


सहरसा। जिला परिषद उपाध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव के जिला परिषद आवास परिसर में छात्र राष्ट्रीय जनता दल की दूसरी संगठनात्मक बैठक आयोजित हुई ।छात्र राष्ट्रीय जनता दल सहरसा के छात्र जिला अध्यक्ष धीरज सम्राट की अध्यक्षता में बैठक कर संगठन को विस्तार किया गया।
मौके पर प्रदेश महासचिव धीरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष प्रो ताहिर, महासचिव टुनटुन शर्मा, शाहीन प्रवीण, नाहिदा आरा,मैमूना खातून, लाडली खातून, नजमून खातून, विकास सुंदर शर्मा, आशीष शर्मा, सौरव कुमार, राजू यादव, प्रिंस कुमार, नीतीश कुमार, पवन कुमार, साकेत कुमार, सूरज कुमार, चंदन कुमार, राघव कुमार, संतोष कुमार, ब्रह्मदेव कुमार, मिथलेश कुमार, गौरव कुमार, सोनू कुमार, सुमित कुमार थे।