Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा:ट्रक चालक से लूट मामले में दो बदमाश अरेस्ट:मधेपुरा की मुरलीगंज पुलिस ने कट्टा और 2500 रुपए किए जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, June 16, 2024

मधेपुरा:ट्रक चालक से लूट मामले में दो बदमाश अरेस्ट:मधेपुरा की मुरलीगंज पुलिस ने कट्टा और 2500 रुपए किए जब्त


मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलदौर नहर के पास मुख्य सड़क पर एक ट्रक चालक से लूटपाट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से 2500 रुपए नगद, एक कट्टा, दो गोली, चार मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है।


यह जानकारी एएसपी प्रवेंद्र भारती ने रविवार को मुरलीगंज थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी है। उन्होंने बताया कि 15 जून को कटिहार जिले के रौतारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमैली निवासी ट्रक चालक बिंदु महतो सहरसा के मिंटू भगत के राइस मिल से धान का भूसा लोड कर एथेनॉल फैक्ट्री पूर्णिया जा रहे थे।

इसी क्रम में रात करीब दो बजे मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलदौर नहर के पास मुख्य सड़क पर बदमाशों ने ट्रक चालक को हथियार का भय दिखाकर एक मोबाइल और 2500 रुपए लूट लिया। इस घटना की जानकारी ट्रक मालिक ने मुरलीगंज पुलिस को दी।


पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्य से कांड का उद्भेदन करते हुए लूटी गई मोबाइल, नगद रुपए, घटना में प्रयुक्त एक कट्टा और बाइक सहित दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार बदमाश मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर वार्ड संख्या-8 निवासी मोलचंद मंडल के बेटे प्रेम सागर और भलनी वार्ड संख्या-3 निवासी संजीव यादव के बेटे आशुतोष आनंद उर्फ शिवम कुमार है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है।