Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/PUBG Love Story : पबजी खेलते-खेलते हो गया प्यार, प्रेमी से मिलने गुजरात से आ गई बिहार; पुलिस तक पहुंची बात तो... - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 21, 2024

SAHARSA/PUBG Love Story : पबजी खेलते-खेलते हो गया प्यार, प्रेमी से मिलने गुजरात से आ गई बिहार; पुलिस तक पहुंची बात तो...


सहरसा। पबजी गेम खेलने के दौरान गुजरात की एक नाबालिग लड़की को बिहार के एक युवक से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो लड़की गुजरात से बिहार पहुंच गई। कुछ दिनों तक साथ रहने के बाद गुजरात से पहुंची पुलिस ने सदर थाना के बटराहा मोहल्ले से लड़की को बरामद कर अपने साथ ले गई।
जानकारी के अनुसार, पबजी खेलने के दौरान सहरसा के एक युवक व गुजरात के सूरत की एक नाबालिग लड़की में दोस्ती हो गई। दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान होने के बाद लड़की व युवक के बीच दोस्ती प्यार में बदल गया। प्यार भरी बातचीत के बीच नाबालिग लड़की घर से भागकर अपने प्रेमी के यहां सहरसा पहुंच गई।

पुलिस की टीम लड़की के माता-पिता के साथ सहरसा पहुंची

Bihar News उधर, लड़की के मां-पिता ने लड़की के गायब होने का केस दर्ज करा दिया। गुजरात पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। मोबाइल नंबर के आधार पर गुजरात पुलिस की टीम लड़की के माता-पिता के साथ सहरसा पहुंची और लड़की को सहरसा पुलिस के सहयोग से बरामद कर लिया गया।

लड़की का कहना था कि पबजी खेलने के दौरान दोस्ती हुई थी। गुजरात पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गई। प्रभारी थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि गुजरात से पुलिस आई हुई थी, जिसे सहयोग कर गायब लड़की को बरामद करा दिया गया।

गुजरात पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इंटरनेट पर गेम के दौरान प्यार व फरार होने का मामला सहरसा में सामने आ चुका है। उस मामले में भी लड़की ही सहरसा पहुंच गई थी।