Kosi Live-कोशी लाइव KHAGARIA:अंचल कार्यालय में महीनों से खराब पड़ा है नक्शा प्रिंटिंग मशीन, लोगों को हो रहा अपार कष्ट - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, May 21, 2024

KHAGARIA:अंचल कार्यालय में महीनों से खराब पड़ा है नक्शा प्रिंटिंग मशीन, लोगों को हो रहा अपार कष्ट


अंचल कार्यालय में महीनों से खराब पड़ा है नक्शा प्रिंटिंग मशीन, लोगों को हो रहा अपार कष्ट

ANA/Arvind Verma

खगड़िया। ज़िला मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय, खगड़िया में वर्षों पूर्व स्थापित किए गए प्लेटर मशीन (नक्शा मशीन) महीनों से मरम्मती के अभाव में खराब पड़ा है जिससे खगड़िया प्रखंड वासियों को जमीन का नक्शा नहीं मिल रहा है। नक्शा के बिना जमीन मालिकों को काफी कष्टों का सामना करना पड़ रहा है। अंचल कार्यालय के कर्मी का कहना है कि मरम्मती हेतु ज़िला कार्यालय को सूचित किया जा चुका है। सनद रहे, नक्शा प्राप्ति हेतु सरकारी दर इस प्रकार है साइज AO ₹150/- , A1 - ₹50/- , A2- ₹30/-, A3- ₹ 20/- तथा A4 - ₹10/- । महीनों से मशीन खराब रहने से सरकारी राजस्व की भी हानि हो रही है तो दूसरी तरफ़ लोगों को अपार कष्ट। बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने ज़िला पदाधिकारी से मांग किया है कि शीघ्रातिशीघ्र खराब मशीन की मरम्मती कराई जाय।