कोशी लाइव @मधेपुरा से पप्पू मेहता की रिपोर्ट
जिला मुख्यालय स्थित सागर सेवा सदन मधेपुरा के प्रांगण में सोमबार को जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन उपविकास आयुक्त अवधेश कुमार आनन्द जिला कृषि पदाधिकारी पूनम कुमारी,नोडल पदाधिकारी,अनिल कुमार कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सुरेंद्र चोरसिया,कृषि अनुमंडल पदाधिकारी संजीव तांती व मुकेश कुमार ने दीप प्रवज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।कार्यकम उदघाटन से पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत पौधा एबं शाल देकर किया गया।कार्यकम की अद्यक्षता डीएओ पूनम कुमारी तथा मंच संचालन जिला कृषि कोडिनेटर सोहन सिंह ने किया।मौके पर डीडीसी अवधेश कुमार आनन्द ने कहा कि इस बार सरकार ने मोटे अनाज उत्पादन करने पर बल दिया है मोटे अनाज उत्पादन आज के समय मे विलुप्त होते जा रहा है मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक है। डीएओ पूनम कुमारी ने कहा कि मोटे अनाज का उत्पादन करने व करवाने में किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक की महती भूमिका होगी।इस बार सभी फसलो को क्लस्टर में लगया जाएगा।एक क्लस्टर 25 एकड़ की होगी।उन्होंने खरीफ मौसम में संचालित सभी योजनाओं को समय सरजमीं पर लगाने की बात कही।वरीय वैज्ञानिक ने कहा कि मौसम के बदलते परिदृश्य के अनुकूल हमे भी बदलने की जरूरत है,भविष्य में स्वास्थ्य अच्छी रखना है तो हमे मोटे अनाज खाना होगा,नही तो आने बाले समय मे जीवन मे भारी कठिनाई का सामना करना पर सकता है।इस लिए सरकार ने किसानों को आने बाले परेशानी से बचाने के लिए मोटे उत्पादन करने पर बल दिया है। इस मौके अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एटीएम बीटीएम तथा जिले के सभी किसान सलाहकार मौजूद थे।