Kosi Live-कोशी लाइव सरकारी योजना के नाम पर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार:सहरसा में दोनों के पास से 1.13 लाख रुपए भी जब्त, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाते थे - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, May 23, 2024

सरकारी योजना के नाम पर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार:सहरसा में दोनों के पास से 1.13 लाख रुपए भी जब्त, फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाते थे


सहरसा में मंगलवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो साइबर ठग व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने श्रम विभाग से संबंधित विभिन्न तरह के कागजात सहित कई उपकरण बरामद किया गया है। बुधवार को साइबर डीएसपी अजित कुमार ने सदर थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है।

साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि बरामद मोबाइल की जब जांच की गई तो बहुत सारे व्यक्तियों का आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक खाता के डिटेल, एटीएम कार्ड का डिटेल पाया गया और 1 लाख 13 हजार 900 केस भी मिला। साथ ही साथ बहुमूल्य कागजात भी पाया गया।

साइबर ठग व्यक्ति में एक का नाम मोहम्मद नौशाद है और दूसरे व्यक्ति का नाम पुनीत कुमार बताया जा रहा है। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति में एक सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल का रहने वाला तो दूसरे गिरफ्तार व्यक्ति पुनीत कुमार है जो जिले के बैजनाथपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति मित्र हैं। पुलिस को सूचना थी कि ये लोग फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर श्रम विभाग के योजना अंतर्गत रुपया निकासी का काम करते हैं।

 - Dainik Bhaskar

इसी सूचना के आधार पर साइबर थाना,सदर थाना, जिला आसूचना इकाई की पुलिस ने कार्रवाई करने के लिए सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल कादिर चौक स्थित मोहम्मद नौशाद के घर पहुंची। 5-6 व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगे। भागने के दौरान पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति के घर की जब तलाशी ली गई तो मोहम्मद नौशाद के घर में रखे अलमीरा से दूसरे व्यक्तियों का कागजात बरामद किए गए। दूसरे गिरफ्तार व्यक्ति पुनीत के पास से दूसरे लोगों का निजी कागजात, मोहर, मोबाइल बरामद किया गया।

 - Dainik Bhaskar

दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि मरे हुए व्यक्ति का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर अवैध रूप से श्रम विभाग के योजना अंतर्गत रुपया निकासी का काम करता है। उन्होंने ये भी बताया कि फरार व्यक्ति की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।साथ ही साथ दोनों गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।