Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा:50 हजार का इनामी अपराधी एक पिस्तौल व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, May 22, 2024

सहरसा:50 हजार का इनामी अपराधी एक पिस्तौल व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के टॉप टेन अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश बनाई जा रही है।इसी कड़ी में पुलिस के द्वारा पचास हजार का इनामी अपराधी को अवैध हथियार और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने मंगलवार को सदर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि पस्तपार पुलिस शिविर क्षेत्र अंतर्गत गश्ती के क्रम मे थानाध्यक्ष पंकज कुमार यादव को जिला आसूचना इकाई के द्वारा दूरभाष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जिले के फरार पचास हजार का ईनामी अपराधी आशीष कुमार पिता सचेन्द्र यादव सा०-बलैठा, वार्ड नं०-04, थाना-बसंनही जिला सहरसा अपने सहयोगी के साथ जीरवा नहर पुल के पास किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के उधेश्य से खड़ा है।वही सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्यवाई हेतु थानाध्यक्ष, जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी व कर्मी एवं सहस्त्र बल के साथ जीरवा नहर पुल के पास पहुंचे तो देखें कि दो व्यक्ति पुल के पास खड़ा है। जो पुलिस वाहन को देख कर मोटरसाईकिल से भागने का प्रयास करने लगा।जिसे सशस्त्र बल के सहयोग घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। 

पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर आशीष कुमार, पे०-सचेन्द्र यादव एवं रामलाल कुमार पे बेचन मुखिया बताया तथा उनके पास से एक देशी कट्टा एवं चार जिन्दा बरामद किया गया।इस सबंध में सौरबाजार पस्तपार थाना आर्म्स एक्ट से संबंधित मामला दर्ज कर आग्रिम कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने बताया कि एक देसी कट्टा,चार जिन्दा कारतूस तथा एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी आशीष कुमार का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है।जिसके अंतर्गत बसनही थाना में आईपीसी एवं आर्म्स एक्ट के तहत, बसनही थाना मे आर्म्स एक्ट एवं बेलदौर थाना उदाकिशुनगंज में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है।इस टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों में पस्तपार पुलिस प्रभारी पंकज कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार एवं जिला आसूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शामिल थे।