सहरसा। इलाज की मांग को लेकर बरहशेर पंचायत के कुम्हरा घाट टोला स्थित निजी आवास पर कैंसर पीड़ित का जारी अनशन के सातवें दिन सिविल सर्जन डॉ. अवधेश सिंह पीड़ित के घर पहुंचे तथा बेहतर इलाज का आश्वासन देकर अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। हालांकि अनशनकारी अपनी जिद पर अड़े रहे।
कैंसर पीड़ित को देखने पहुंचे सिविल सर्जन ने कहा कि जिला प्रशासन बेहतर इलाज कराएगी। इस संबंध में एक आवेदन भी परिजन से लिया गया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड में उंगलियों के निशान नहीं मिलने से दिक्कतें आ रही है। जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर मौजूद पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड के रहते हुए भी उन्हें सरकारी स्तर से इलाज कराने की सुविधा नहीं मिल रही है। आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण इलाज नहीं करवा पा रहे हैं। गरीबी का यह आलम है कि पांच पुत्री समेत परिवार के सभी सदस्य भूखे रहने पर विवश हैं। सीएस के साथ आयुष्मान कार्ड के जिला प्रबंधक हेनरी टर्नर, शबा परवीन, पीएचसी पंचगछिया के मैनेजर राजकुमार सिंह द्वारा अनशन स्थल पर ही अनशनकारी कैंसर पीड़ित अशोक के आयुष्मान कार्ड की जांच पड़ताल की गई। आधार से लिक नहीं होने एवं अशोक के अंगुलियों के निशान नहीं मिलने की बात सामने आई। इस मौके पर स्थानीय कई लोग मौजूद थे।