Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/मधेपुरा में चोरों का बोलबाला,बास्केटमैन स्टोर में करीब 50 हजार की चोरी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 10, 2020

MADHEPURA/मधेपुरा में चोरों का बोलबाला,बास्केटमैन स्टोर में करीब 50 हजार की चोरी

मधेपुरा/बास्केटमैन स्टोर में करीब 50 हजार की चोरी
बास्केटमैन स्टोर में करीब 50 हजार की चोरी

मधेपुरा/ जिले में इनदिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।नगर परिषद में अभी बुधवार को तीन लूट की घटना घटी इसके अपराधियों को पुलिस पकड़ नही पाई थी कि अभी रात में फिर नगर परिषद के वार्ड 1 स्थित बास्केटमैन स्टोर पर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।

घटना की जानकारी देते हुए बास्केटमैन के मालिक प्रशांत कुमार ने बताया कि स्टोर पर एक स्टाफ सो रहा था जिसे बाहर से गेट बंद कर दिया।बगल के कमरे के रखे विभिन्न ब्रांडो के चावल,ड्राई फ्रूट्स,घी सहित किराना के समान पर चोरो ने हाथ साफ किया।चोरों ने परिसर में लगे ई रिक्शा के बैटरी को भी खोलना चाहा लेकिन सफल नही रहे।अपने साथ चोरों ने ई रिक्शा चार्जर आदि को भी अपने साथ लेते गया।

बताया घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी है जिसके बाद थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने स्थल निरीक्षण भी किया।