न्यूज डेस्क: कोरोना महामारी के इस दौर में मार्च महीने से सभी स्कूल बिहार में बंद हैं। जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं। साथ ही साथ बच्चों को पढ़ाई करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा हैं। लेकिन प्राइवेट या सरकारी स्कूल बच्चों को ऑनलाइन के द्वारा पढ़ाई करा रही हैं।
इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही हैं की नए साल में बिहार के सभी स्कूलों को खोलने की इजाजत मिल सकती हैं। खबर के मुताबिक केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश में कक्षा 1 से 8 तक के प्राइवेट समेत सभी सरकारी स्कूलों को खोलने की तैयारी हो रही है
बता दें की बिहार में 28 सितंबर से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को खोलने की सशर्त अनुमति दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार कोविड-19 के कड़े सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सभी स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही हैं। नए साल के पहले महीने से इसकी शुरुआत हो सकती हैं। सरकार बहुत जल्द कोई सुचना जारी कर सकता हैं।