कटिहार। आजमनगर प्रखंड क्षेत्र में एक कोचिग के शिक्षक अपनी नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया। इस बाबत छात्रा की मां ने आवेदन देकर पुलिस थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई है। गायब छात्रा की बरामदगी को लेकर आवश्यक पहल शुरु कर दी है। दर्ज केस में पीड़िता ने कहा है कि उनकी पुत्री शौचालय गई थी। उसके बाद वह काफी देर तक नहीं लौटी। खोजबीन के पता चला कि कोचिग के ही एक शिक्षक उसे लेकर फरार हो गया। इस बाबत कोचिग शिक्षक वीरेन कुमार साह समेत तीन लोगों को नामजद किया गया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
Tuesday, December 8, 2020
BIHAR NEWS:कोचिंग की नाबालिग छात्रा को लेकर शिक्षक फरार,केस दर्ज
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002