-------------------
बिहटा के भी डबल मर्डर केस में दागी रहा है बाबा एसपी के अनुसार पटना जिले के बिहटा थाना के बिदौल गांव निवासी देव कुमार पांडेय उर्फ चुल्लू बाबा के विरुद्ध पटना जिले के बिहटा एवं पालीगंज में आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वह पहले से हिस्ट्रीशीटर रहा है। अभी तक पकड़े गए बाबा के विरुद्ध बिहटा थाना में दो केस मिला है। साल 2012 तथा साल 2016 में घटित हत्या के दोनों मामलों में दागी रहा है। पटना से भागकर सहार के पेरहाप, एकवारी व अजीमाबाद क्षेत्र में रहता था। बालू कारोबार से भी जुड़ा है। --------
तीन साथियों के साथ मिलकर की थी नीतीश की हत्या, दो के नाम बताए पकड़े गए कुख्यात चुल्लू बाबा ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर नीतीश की हत्या की थी। पूछताछ में अपने दो साथियों के नाम बताया है, जो भोजपुर जिले के ही बताए जाते हैं। शातिर बाबा पेरहाप में महिला के घर भी आया-जाया करता था। अवैध संबंधों को लेकर चर्चा थी। नीतीश को यह नागवार लग रहा था। पेरहाप गांव निवासी नीतीश उर्फ छोटू बालू ठेकेदारी के कारोबार से भी जुड़ा था। वह घर का इकलौता चिराग था। 30 अक्टूबर की शाम घटना के समय वह गांव के ही आरोपित इंदु देवी नामक महिला के घर पर गया हुआ था। महिला ने धोखे से पकौड़ा खाने के बहाने बुलाया था। जिसके बाद वह बाइक पर सवार होकर गया था। घर से निकलने की तैयारी कर रहा था, तभी चार की संख्या में घात लगाए हथियार बंद अपराधियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिग कर गोलियों से हमला कर दिया था। मौके पर मौत हो गई थी।