कटिहार। जिले में एक गुरुजी के डर्टी डांस का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक अन्य गुरुजी शराब पीने के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जानकारी के अनुसार रात्रि गश्ती के दौरान हसनगंज पुलिस ने नारियल बाड़ी गांव से दो शराबी को गिरफ्तार किया। इसमें एक कालसर पंचायत के वार्ड संख्या-10 के वार्ड सदस्य अर्जुन उरांव है तो दूसरा राजकीय बुनियादी विद्यालय कालसर में पदास्थापित शिक्षक राजेन्द्र सिंह। गिरफ्तार शिक्षक राजेंद्र सिंह मूल रूप से किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, जो विद्यालय के करीब नारियल बाड़ी गांव में ही अपना डेरा रखे हुए हैं। फिलहाल शिक्षक के साथ वार्ड सदस्य की गिरफ्तारी पूरे प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों को जेल भेज दिया है।
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002