Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR CRIME: गर्लफ्रेंड के कॉल पर मिलने निकला था पटना का 18 वर्षीय अंशु, अगले सुबह मिली सिरकटी लाश - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, December 14, 2020

BIHAR CRIME: गर्लफ्रेंड के कॉल पर मिलने निकला था पटना का 18 वर्षीय अंशु, अगले सुबह मिली सिरकटी लाश


पटना. राजधानी पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है, अपराधियों द्वारा एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, बावजूद इसके पुलिस इन घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के न्यू अजीमाबाद कॉलोनी का है, जहां प्रेम-प्रसंग को लेकर लड़की के परिजनों पर एक नव युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या करने का आरोप लगा है.

न्यू अजीमाबाद कॉलोनी में गर्दन कटे नव युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.


तत्काल पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया गया. सूचना मिलते ही पटना सिटी डीएसपी समेत विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की.

घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाते हुए लड़की के घर पर पथराव कर दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी, बाद में पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए सभी उपद्रवियों को खदेड़ दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

मृतक की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर निवासी स्वर्गीय संजय सहनी के 18 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि अंशु कुमार का पड़ोस की ही रहने वाली सभ्या मलिक नामक एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीती देर रात लड़की ने उसे मिलने के लिए अपने घर के पास बुलाया था, जिसे लेकर अंशु अपने घर से निकला और उसके बाद वह वापस अपने घर नहीं लौटा

आज सुबह न्यू अजीमाबाद कॉलोनी से उसका शव बरामद किया गया. मृतक के परिजनों ने लड़की के परिजनों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है, वहीं मृतक का दोस्त रौशन कुमार ने बताया कि लड़की का भाई अब्राहम मलिक अंशु को बार-बार हत्या किए जाने की धमकी देता था

पटना सिटी डीएसपी ने हत्या की पुष्टि करते हुए मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने की बात दोहराई है. पुलिस ने आरोपी लड़की को भी हिरासत में ले लिया है, जिसे कड़ी पूछताछ चल रही है. पटना सिटी डीएसपी अमित शरण ने जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है.