राज्य ब्यूरो, पटना : बिहार के सरकारी स्कूलों के छात्रों के खाते में छात्रवृत्ति, साइकिल, प्रोत्साहन और पोशाक योजना की राशि शीघ्र उपलब्ध होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने नामांकित दो करोड़ बच्चों का ब्योरा मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर अपलोड किया है। वहीं वित्त विभाग ने लाभुक योजनाओं की राशि 4345 करोड़ रुपये को स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब इस पर कैबिनेट में मंजूरी ली जाएगी।
शिक्षा विभाग के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के चलते सरकारी स्कूलों में लागू विभिन्न योजनाओं के लिए बच्चो की 75 फीसद उपस्थिति की अनिवार्यता पहले ही खत्म की जा चुकी है। ऐसे में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी नामांकित 1 करोड़ 66 लाख बच्चों को पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी।
* मुख्यमंत्री पोशाक योजना-कक्षा 1 से 2 तक के लिए 600 रुपये, कक्षा 3 से 5 तक के लिए 700 रुपये, कक्षा 6 से 8 तक के लिए 1000 रुपये।
* बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना-कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं के लिए 1,500 रुपये,
* मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम-कक्षा 9 से 12 तक के लिए 300 रुपये
* मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना-कक्षा 1 से 4 तक के लिए 600 रुपये, कक्षा 5 से 6 तक के लिए 1000 रुपये, कक्षा 7 से 10 तक के लिए 1,800 रुपये।
* मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल योजना-3,000 रुपये।
* मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना (10वीं में प्रथम श्रेणी, सामान्य तथा अल्पसंख्यक वर्ग)-10,000 रुपये
* मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना (10वीं में प्रथम श्रेणी, सामान्य तथा पिछड़ा वर्ग-2)-10,000 रुपये
* मुख्यमंत्री बालिका (इंटर) प्रोत्साहन योजना-10,000 रुपये।