Kosi Live-कोशी लाइव बिहार के 6 IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, एक DM को भी मिली प्रोन्नति - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 30, 2020

बिहार के 6 IAS अफसरों को मिला प्रमोशन, एक DM को भी मिली प्रोन्नति

कोशी लाइव डेस्क:

बिहार सरकार ने राज्य के 6 IAS अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 6 आईएएस अधिकारियों को विशेष स्तर में प्रमोशन दिया गया है.

पटना : इस वक़्त की बड़ी खबर प्रशासनिक महकमें से आ रही है, जहां बिहार सरकार ने राज्य के 6 IAS अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 6 आईएएस अधिकारियों को विशेष स्तर में प्रमोशन दिया गया है. प्रमोशन की लिस्ट में उत्पाद आयुक्त कार्तिकेय धनजी,भागलपुर डीएम प्रणव कुमार, आईएएस सतीश कुमार सिंह, आईएएस संजय दुबे और आईएएस डॉ. संजय सिन्हा, आईएएस गिरिवर दयाल सिंह के नाम शामिल हैं.

इसके अलावा बिहार सरकार ने 20 आईएएस अफसरों का तबादला भी कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 2016 और 2017 बैच के बिहार प्रशासनिक सेवा के इन अफसरों को हाल हीं में प्रमोशन मिला था, जिन्हें नई पोस्टिंग मिली है. तबादले की सूची में सचिव, अपर सचिव, संयुक्त सचिव और एडीएम रैंक के अधिकारी शामिल हैं.



सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार राम अनुग्रह नारायण,अरुण कुमार,ओम प्रकाश पाल, जय शंकर प्रसाद, नीलम चौधरी,निवेदिता राय,विजय रंजन, पंकज पटेल, संजय कुमार सिंह,मनोज कुमार झा, कृत्यानंद सिंह, विमलेश कुमार झा,संजय कुमार उपाध्याय, राकेश मोहन, दयानंद मिश्र, रामेश्वर पाण्डेय, राज कुमार सिन्हा, श्याम किशोर, राम ईश्वर और प्रभु राम का तबादला किया गया है.