Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR DESK/बिहार में अमीन की जल्द होगी बंपर बहाली, जानें योग्यता और आवेदन तिथि - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 13, 2020

BIHAR DESK/बिहार में अमीन की जल्द होगी बंपर बहाली, जानें योग्यता और आवेदन तिथि


न्यूज डेस्क: बिहार में अमीन के पदों पर नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक भूमि सर्वेक्षण के काम में तेजी लाने को लेकर नीतीश सरकार बहुत जल्द बंपर बहाली करने वाली हैं।

कितने पदों पर होगी भर्ती : खबर के मुताबिक बिहार की नीतीश सरकार राज्य में 550 अमीनों के पद के लिए हुई बहाली करेगी। इसको लेकर आयोग की वेबसाइट पर बहुत जल्द नोटिस जारी किया जायेगा। युवा इस भर्ती प्रक्रिया पर नजर बनाये रखें।

उम्मीदवारों की योग्यता : आपको बता दें की मार्च 19 में विज्ञापन निकालकर सर्वे में आइटीआइ या फिर अमानत की डिग्रीधारियों से आवेदन लिये गये थे।

इसलिए इस बार भी यहीं योग्यता निर्धारित की जा सकती हैं। इसके लिए बहुत जल्द नोटिस जारी किया जायेगा।

आपको बता दें की अमीन के पदों पर भर्ती की ये प्रक्रिया संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के द्वारा आयोजित की जा सकती हैं। इसकी तैयारी शुरू हो चुकी हैं। बता दें की इन पदों पर चयनितों युवाओं को नियुक्ति देकर इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन मशीन (इटीएस) की ट्रेनिंग दी जायगी। इसके बाद सर्वे कार्य के लिए भेजा जायेगा।