अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट है, तो ये आपके लिए काम की खबर हैं। कल से बदल पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखने से जुड़ा नियम बदलने वाला है। पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस 500 रुपये बनाए रखना होगा। ये नियम कल शुक्रवार से 11 दिसंबर से लागू हो जाएगा। अगर आप ऐसा नहीं करते तो 100 रुपये रोज का शुल्क काटा जाएगा और शेष राशि जीरो हो जाएगी, तो आपका खाता बंद हो जाएगा।
पोस्ट ऑफिस ऑफर कर रहा है ये स्कीम
इंडिया पोस्ट कई छोटी बचत योजनाएं ऑफर करती हैं। पोस्ट ऑफिस बैंकों की तुलना में बेहतर ब्याज दरें भी ग्राहकों को ऑफर करता है। पोस्ट ऑफिस की योजनाओं में पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, किसान विकास पत्र (KVP) और सीनियर सिटीजन सेविंग्स आदि शामिल है।
