Kosi Live-कोशी लाइव जरूरी खबरें:अब WhatsApp Call रिकॉर्ड करना बेहद आसान है, जानें तरीका - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, October 19, 2020

जरूरी खबरें:अब WhatsApp Call रिकॉर्ड करना बेहद आसान है, जानें तरीका


आज के समय में डिजिटल माध्यमों का उपयोग हर शख्स कर रहा है वही उसकी सिक्योरिटी को लेकर काफी ध्यान देने लगा है और इसी के चलते आज के टाइम में ज्यादातर लोग व्हाट्सएप कॉल पर ही बात करने लगे हैं वही नॉर्मल कॉल पर रिकॉर्डिंग कर सकते हैं लेकिन हम व्हाट्सएप कॉल पर रिकॉर्डिंग नहीं कर पाते। जिसका हमें पछतावा होता है पर अब ऐसा मुमकिन हो गया है आप व्हाट्सएप कॉल को भी अपने एंड्रॉयड फोन में रिकॉर्ड कर सकते हैं। लेकिन यह अभी कुछ चुनिंदा डिवाइस में ही हो सकता है। तो चलिए जाने है कैसे रिकोर्ड करें।

आईफोन के लिए…. 1.आईफोन यूज हैं तो आपको आईफोन को लाइटनिंग केबल की मदद से MaC से कनेक्ट करना होगा।

2. इसके बाद अपने आईफोन पर Trust this computer करके दिखेंगा इस क्लिक करना है।

3.पहली बार मैक से आईफोन फोन कनेक्ट करने वाले QuickTime खोलें और इसमें फाइल सेक्शन में जाकर न्यू ऑडियो रिर्कार्डिंग का विकल्प मिलेगा।

4.इसमें आपको रिकॉर्ड बटन के नीचे की तरफ इशारा करते हुए arrow का निशान दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है और आईफोन को चुनना हैं।

5.इस प्रोसेस को करने के बाद क्विकटाइम में रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें और अपने व्हाट्सऐप से कॉल करें। जैसे ही आप कनेक्ट हो जाएं, यूजर आइकन को एड कर लें।

6.व्यक्ति का नंबर चुने जिससे आप बात करना चाहते हैं। कॉल रिसीव होते ही आपकी बात रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी।

7.कॉल ख़त्म होने के बाद रिकॉर्ड बंद करना ना भूले ,फाइल को मैक में सेव कर लें।

एंड्रॉयड फोन के यूजर 1.एंड्रॉयड फोन के यूजर क्यूब कॉल रिकॉर्डर को डाउनलोड करें।

2.ऐप ओपन करने के बाद व्हाट्सऐप पर जाएं। जिससे बात करनी हैं उसको व्काल्ल करें।

3.अगर कॉल के दौरान क्यूब कॉल विजेट दिखाई डेटा है तो मतलब कॉल रेकॉर हो रहा है।

4.error शो करने पर एक बार फिर आप क्यूब कॉल रिकॉर्डर को खोलें।

5. इस बार आपको ऐप की सेटिंग में जाकर वॉयस कॉल में Force Voip पर क्लिक करना है।

6.इस पूरे प्रोसेस के बाद आप एक बार फिर व्हाट्सऐप कॉल लगाएं।

7.क्यूब कॉल रिकॉर्डर शो नहीं कर रहा तो इसका मतलब यह है कि यह आपके फोन में काम नहीं करेगा।