
मुजफ्फरपुर से समस्तीपुर की ओर जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस की दो बोगी पटरी से उतर गई। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर आधा दर्जन एंबुलेंस को शहर से वहां भेजा गया है।
वहीं रेलवे व जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। बताया गया कि गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली 5048 पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन से छह बजे समस्तीपुर की ओर रवाना हुई। इसके करीब 20 मिनट बाद सिलौत स्टेशन से आगे गुमटी नंबर 90 बी के पास ट्रेन से अचानक तेज आवाज आने लगी और दो बोगी पटरी से उतर गई।
पूर्वांचल एक्सप्रेस की टंकी टूट गई जो सिलौत स्टेशन के सामने आकर ब्लास्ट कर गई।
इससे स्टेशन पर ट्रेन को झंडी दिखा रहे स्टेशन मास्टर प्रेम कुमार भी जख्मी हो गए। इससे ट्रेन पर सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
इस क्रम में आधा दर्जन यात्रियों के जख्मी होने की सूचना है। ट्रेन हादसे की जानकारी होने पर डीआरएम, एडीआरएम, सीनियर डीएसओ, एसईई समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे व राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। घायलों को तुरंत सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया गया।