सहरसा। मधेपुरा-सहरसा जिला सीमा के सबैला चेकपोस्ट पर बुधवार की शाम सघन वाहन चेकिग के दौरान एक बाइक की डिक्की में रखा छह लाख 51 हजार रुपये बरामद किया गया। विशेष उड़नदस्ता दल का नेतृत्व कर रहे अंचलाधिकारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि सहरसा मधेपुरा जिला सीमा के सबैला चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी अंचल निरीक्षक अनिल मिश्र के नेतृत्व में चेकिग चलाया जा रहा था। चेकिग के दौरान एक बाइक की डिक्की में रखा छह लाख 51 हजार रुपये जब्त किया गया है। बाइक सवार व्यक्ति मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी प्रभाषचंद्र यादव बताया गया है। कहा कि जब्त राशि को जिला कोषागार में जमा कराया जाएगा।
Thursday, October 22, 2020
सहरसा:वाहन चेकिग के दौरान छह लाख 51 हजार रुपये जब्त। saharsa news
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002