मधेपुरा। प्रखंड की भतखोड़ा पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव की मौत कोरोना से रविवार को हो गई।
बताया गया कि भतखोड़ा के पंचायत सचिव रवींद्र राम की करीब एक सप्ताह पूर्व ही कोरोना की जांच हुई थी। इसमें वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से स्वजनों ने सहरसा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया था। शनिवार को पीड़ित व्यक्ति का स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने सहरसा से पटना के लिए रेफर कर दिया। रविवार को पटना लेजाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बताया गया कि पंचायत सचिव मधेपुरा में रहते थे। उनका पैतृक घर मधेपुरा जिले के आलमनगर क्षेत्र में है। बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि पंचायत सचिव की मौत हृदय गति रूकने से हुई है। वह कोरोना संक्रमित भी थे।
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लोग कोरोना को लेकर सतर्क नहीं दिख रहे हैं। मास्क व शारीरिक दूरी को लेकर लोग लापरवाह बने हुए हैं।
