समस्तीपुर । दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बसढि़या एनएच 28 के बैगन चौक के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन से कुचक कर साईकिल सवार एफसीआइ गोदाम के मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान पगड़ा पंचायत के रामपुर पगड़ा वार्ड दो निवासी चौधरी राय के पुत्र राम भज्जो राय (33) के रूप में की गई है। थाना पहुंचे स्वजनों ने बताया कि मृतक उजियारपुर स्थित एफसीआई गोदाम में मजदूर का काम करता थे। शनिवार को भी वह काम खत्म कर साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के कुचलने से घटना स्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।
Monday, September 14, 2020
Bihar News:अज्ञात वाहन से कुचलकर एफसीआइ के मजदूर की मौत
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002