मधेपुरा। जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में इस सत्र से पढ़ाई शुरू होने की उम्मीद है। एमसीआइ मंगलवार को ही मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर चुके हैं। एमसीआइ की रिपोर्ट की अभी जानकारी किसी को नहीं है, लेकिन इस बार एमसीआइ टीम संतुष्ट होकर गई है। ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस वर्ष से मेडिकल कॉलेज में छात्रों का नामांकन लेकर पढ़ाई शुरू हो सकती है।
प्रथम साल 50 अथवा 100 छात्रों के नामांकन की अनुमति मिल सकती है। वैसे तो पूर्व में अब तक कई बार एमसीआइ निरीक्षण कर चुकी है, लेकिन पहले यहां न तो भवन तैयार हुआ था न ही हॉस्पिटल तैयार हो पाया था। इस वजह से हर बार एमसीआइ आपत्ति लगाती थी, लेकिन इस बार मेडिकल कॉलेज का भवन पूरी तरह तैयार है। वहीं हॉस्पिटल भी चालू अवस्था में है। इस वजह से इस बार एमसीआइ द्वारा अनुमति मिलना लगभग तय माना जा रहा है। मार्च में चिकित्सीय कार्यो का हुआ था शुभारंभ सात मार्च को मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा किया गया था। इसके बाद से यहां मरीजों के इलाज की सुविधा मिल रही है। कोसी सीमांचल के गंभीर सभी कोरोना मरीजों का इलाज यही किया जा रहा है। यहां आइसीयू से लेकर वेंटिलेटर तक कि सारी सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध है।
सीएम का रहता है विशेष ध्यान सीएम नीतीश कुमार की हमेशा इस मेडिकल कॉलेज पर विशेष ध्यान रहा है। उन्हीं के द्वारा क्षेत्र को यह बड़ा तोहफा दिया गया है। इस मेडिकल कॉलेज की घोषणा, शिलान्यास एवं उद्घाटन सीएम ने ही किया है। निर्माण के दौरान भी बार-बार यहां आकर निरीक्षण भी करते रहे हैं। छह जून 2013 को खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया था।