भागलपुर। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के छोटी साहेबगंज महादलित टोले में सोमवार को हुई हिंसक झड़प में छह लोग जख्मी हो गए। मामूली विवाद को लेकर दोनों पक्ष भिड़ गए। इस दौरान होमगार्ड जवान धर्मराज रजक, उनकी पत्नी रजनी देवी, बेटा टिंकू रजक और प्रशांत उर्फ भल्ला गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दूसरे पक्ष से रोहित और नीतीश के जख्मी होने की बात कही जा रही है। घायल होमगार्ड जवान, उनकी पत्नी, बेटे को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में देर रात भर्ती कराया गया है। घटना की बाबत विश्वविद्यालय थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना पूर्व से चल रहे मनमुटाव में गाली-गलौज करने पर आरंभ हुई जो मारपीट में बदल गई। घटना में दूसरे पक्ष से गोकुल दास उर्फ घांकुड़, रोहित उर्फ राहुल, नीतीश, बादल आदि आरोपित बनाए गए हैं। घटना को लेकर शंकर दास पक्ष से भी देर रात मुकदमा दर्ज कराने की कवायद हो रही थी।
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002