Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल/एनएच पर ट्रक की चपेट में आने से बच्ची की मौत, गुस्‍साए लोगों ने किया सड़क जाम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, September 22, 2020

सुपौल/एनएच पर ट्रक की चपेट में आने से बच्ची की मौत, गुस्‍साए लोगों ने किया सड़क जाम

सुपौल। नेशनल हाइवे पर मंगलवार को दरभंगा से फारबिसगंज की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बनैनिया गांव निवासी मु. मुस्ताक की पुत्री चांदनी प्रवीण (10 वर्ष) की स्थल पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही स्वजन सहित गांव के लोग हाइवे पर पहुंच गए तथा जाम कर दिया। जाम के कारण हाइवे पर दोनों ओर गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई।

सूचना मिलने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार, अंचलाधिकारी संजय कुमार, किशनपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार, भपटियाही थाना के सहायक अवर निरीक्षक आरके झा पुलिस बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी द्वारा काफी समझाने-बुझाने के बाद आखिरकार दो घंटे बाद लोग माने और जाम हटाया। जाम में शामिल लोग मृतक के स्वजनों को तत्काल उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। उधर दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक को राघोपुर थाना पुलिस ने धर दबोचा। ट्रक का नंबर यूपी 16 बीएन 5315 बताया जा रहा है।

दुर्घटना स्थल पर स्वजनों ने बताया कि चांदनी प्रवीण अपने घर से निकल कर पश्चिम की दिशा में जा रही थी और इसी दौरान पश्चिम की ओर से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गई। बताया कि चांदनी को ट्रक ने करीब 500 मीटर तक घसीटा जिससे उसके शरीर के चिथड़े-चिथड़े उड़ गए।

दुर्घटना स्थल पर शव को पोस्टमार्टम में ले जाने की स्थिति नहीं दिखाई दे रही थी। हालांकि किशनपुर थानाध्यक्ष ने शव को बाद में सुपौल सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। अंचलाधिकारी ने कहा कि मृतक के स्वजनों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।