मधेपुरा। सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो डालने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने सोमवार की रात दो कट्टा व आठ कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश रसलपुर धुरिया पंचायत के वार्ड संख्या आठ निवासी नरेश सिंह का पुत्र सोनू कुमार है।
थानाध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने बताया कि लगभग एक सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर रसलपुर धुरिया पंचायत के धरहरा टोला निवासी सोनू कुमार का हथियार के साथ फोटो वायरल हुआ था। मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी करना शुरू कर दिया था। 21 सितंबर की देर रात नरेश सिंह के घर में की गई छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।