सुपौल। देशी शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। सदर थाना क्षेत्र के सोनक व कर्णपुर संथाल टोला तथा बलियासपट्टी में पुलिस ने छापामारी कर 85 लीटर देशी शराब बरामद की है।
वहीं शराब बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले बर्तन, गैस सिलिडर, चूल्हा सहित अन्य सामान के साथ-साथ शराब परिवहन करते तीन मोटरसाइकिल जब्त किया है। इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में सदर डीएसपी के नेतृत्व में मुख्यालय डीएसपी, सदर थानाध्यक्ष सहित अन्य थानों के थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी शामिल थे। इस छापामरी में पुलिस ने सोनक संथाल टोला से रमेश बासुकी, रामजी शर्मा, गंगा शर्मा, कृष्णा कुमार किसकु, प्रदीप हेम्ब्रम, सुशील किशकु, भैया लाल हंसदा, सुमित कुमार, माला देवी, जुबेल सोरेन तथा बलियासपट्टी से रमेश यादव, संतोष यादव, सुनीता देवी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में सदर थाना पुलिस ने कांड संख्या-665/20 दर्ज किया है। सदर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि शराब बनाना या बेचना कानूनी जुर्म है और ऐसा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। शराब बनाने-बेचने वालों के विरुद्ध् पुलिस लगातार कार्रवाई करेगी। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब बेचने व बनाने वालों में हड़कंप मच गया है।