बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को दिनदहाड़े डीबी रोड जैसे भीड़भाड़ वाले मुख्य बाजार में एक व्यक्ति का 1.30 लाख रुपये से भरा झोला छीन लिया गया। पीड़ित गंगजला चौक निवासी संजय कुमार भगत ने बताया कि वह अपने घर से पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रुपये जमा करने जा रहे थे। करीब 11 बजे जब बैंक पहुंचे तो बैंक कर्मी ने बताया कि लिंक फेल है।
बैंक में करीब आधा घंटा तक इंतजार किया। इसके बाद रुपये लेकर डीबी रोड स्थित एसबीआई बैंक के समीप रिक्शा से उतरने लगे। इसी दौरान पीछे से बाइक सवार दो बदमाश रुपये से भरा झोला झपटकर थाना चौक की ओर भाग गए। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में 11:40 बजे बाइक सवार दो बदमाश रुपये छीनकर भागते नजर आ रहे हैं। सदर थाना पुलिस ने मौके पर छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज जांच रही है।