Kosi Live-कोशी लाइव बिहार/ सुपौल में खेत में खाद डालने जा रहे किसान की नदी में डूबने से मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, July 22, 2020

बिहार/ सुपौल में खेत में खाद डालने जा रहे किसान की नदी में डूबने से मौत

सुपौल के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गुड़िया पंचायत के कुकुरधरी गांव वार्ड 10 के लक्ष्मीनियां नदी में डूबने से बुधवार की सुबह एक किसान की मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार घटना सुबह तकरीबन आठ - साढ़े बजे की है। राजो यादव (65) घर से निकल कर नदी पार कर खेत में खाद डालने जा रहे थे। 

नदी पार करने के क्रम में वह गहरे पानी में चले गये और डूब गये। राजो यादव को डूबते देख पीछे चल रहे लोगों ने शोर मचाया। शोर सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण नदी पर जुटे और कुछ साहसी ग्रामीण ने नदी में उतरकर काफी मशक्कत के बाद वृद्ध राजो यादव को नदी से बाहर निकाला लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया है। थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस कर्मियों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है।