Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।सेना के तीन अफसरों के घर में चोरी से लोगों में भारी आक्रोश - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, June 26, 2020

सहरसा।सेना के तीन अफसरों के घर में चोरी से लोगों में भारी आक्रोश




सहरसा। देश की सीमा पर तैनात सेना के जवान देश की सुरक्षा कर रहे हैं, मगर इन जवानों का घर असुरक्षित है। लगातार थाना क्षेत्र में तीन सेना के अधिकारी की यहां चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। लेकिन अबतक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है।

चोरी की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व पार्षद प्रवीण आनंद ने कहा कि सेना के तीन अधिकारी के घर से लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी हो गई। लेकिन पुलिस प्रशासन इसे पूरे प्रकरण को हल्के में ले रही है।

इसपर कोसी विकास संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विनोद झा ने कहा कि वरीय अधिकारी को संज्ञान लेने की जरूरत है। वहीं सेना अधिकारी के घर लगातार हो रही चोरी की घटना उजागर करना, पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। चार दिनों के अंदर तीन सेना अधिकारी के घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर लिया। मगर सामान बरामदगी करना तो दूर चोरी घटना में शामिल चोरों का पता लगा पाने में भी पुलिस असफल रही हैं। गत 20 जून की रात भारतीय वायु सेना के जूनियर ऑफिसर केशव कुमार मिश्र के पुरीख स्थित घर मे लाखों की चोरी हो गई। सीआइएसएफ कमांडेंट दिलीप कुमार सिंह के पटोरी स्थित घर मे 21 जून की रात अज्ञात चोरों ने 60 हजार रुपये के जेवरात की चोरी कर ली। कर्नल संजीव पाण्डेय के मंझौल स्थित घर मे 24 जून की रात पांच लाख की चोरी हो गई।

---------

कोट

सेना अधिकारी के घर हुए चोरी घटना मे शामिल लोगों को चिह्नित कर लिया गया है। शीघ्र सबों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

अरविन्द कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष,