सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 ब्रह्मा स्थान के समीप बदमाशों ने मोबाइल लूट के दौरान फायरिग कर दी। मौके पर जुटे लोगों ने तीन बदमाशों में से एक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शाहपुर के वार्ड नंबर पांच निवासी सोनू कुमार ने थाना में दिए आवेदन में कहा है कि वो वर्तमान में शिवपुरी मोहल्ले में रह रहे हैं। गुरुवार की रात खाना खाने जा रहे थे। इसी दौरान ब्रह्मा स्थान के समीप तीन युवक पीछे से दौड़कर आया और पकड़ लिया। जिसके बाद मेरा मोबाइल छीन लिया और पर्स मांगने लगा। विरोध करने पर फायरिग कर दी। गोली की आवाज सुनकर लोग जुटे तो एक लड़का कौशिक आनंद को लोगों ने पकड़ लिया। उसने भागने वालों का नाम एलएक्स ओम एवं रवि राठौर बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से गोली का खोखा बरामद किया। थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। छानबीन के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Friday, June 26, 2020
सहरसा।मोबाइल छिनतई के दौरान बदमाशों ने चलाई गोली
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002