सहरसा। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद में पुराने केस में मेल करने के दवाब बना रहे वार्ड सदस्य पुत्र का विरोध करने पर मारपीट की गई। जिसमें तीन व्यक्ति मो. फिरोज आलम, मो. गुलजार आलम, मो. अफरोज आलम घायल हो गए। घायल का इलाज अस्पताल में इलाज चल रहा है। जख्मी फिरोज आलम ने बताया कि एक सप्ताह पहले कुमैदान टोला के समीप हथियार के बल पर बाइक वह नकद की लूट की गई थी। जिसकी प्राथमिकी दर्ज है। उसी केस को मेल करने के लिए सिटानाबाद पंचायत के वार्ड नंबर दो के वार्ड सदस्य पुत्र शुक्रवार की शाम अपने घर पर बुलाया। जिसमें पंचायत के सरपंच मनोज यादव भी मौजूद थे। सरपंच के सामने वार्ड सदस्य भकतीनी देवी, उनके पुत्र आशीष कुमार, जयकांत यादव सहित दो अज्ञात लोगों ने मारपीट की। थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Saturday, June 13, 2020
सहरसा।केस में मेल नहीं करने को लेकर मारपीट
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002