Kosi Live-कोशी लाइव बिहार सरकार का फैसला, अब आनलाइन होगा जमीन के दस्तावेज में हुए गलती का सुधार, पोर्टल लांच - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, June 27, 2020

बिहार सरकार का फैसला, अब आनलाइन होगा जमीन के दस्तावेज में हुए गलती का सुधार, पोर्टल लांच


बिहार में जमीन के दस्तावेज अब ऑनलाइन सुधार किया जाएगा, इसके लिए बिहार सरकार अब राज्य में जमाबंदियों की गड़बड़ियों में सुधार के लिए वेब पोर्टल बनाया हैं, जिसे आज लांच किया जाएगा, बिहार में डिजिटाइज्ड की गई लगभग 3.56 करोड़ से अधिक जमाबंदियों में दर्ज गड़बड़ियों के सुधार की प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने के लिए यह पोर्टल चालू किया जा रहा हैं। आज से खातों में सरकार डालेगी रुपये, जानें किसे कब मिलेंगे पैसे। देखें वीडियो .

इसके लिए परिमार्जन नाम से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग वेब पोर्टल शुरू कर रही हैं, बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए इस परिमार्जन पोर्टल के सहायता से रैयत का नाम, खाता, खेसरा और रकबा में गलत इंट्री आदि सभी गलतियों को सुधारा जाएगा, इस परिमार्जन पोर्टल के माध्यम से किसी भी रैयत जमाबंदी में गलतियों का सुधार एक महीने में किया जाएगा।

खुसखबरी बाहर फसें सभी लोगों के लिए अब बिना देर किए पहुंच जाएंगे अपने घर जाने रजिस्ट्रेशन करें .

ऐसे करें आवेदन-http://www.biharbhumi.bihar.gov.in/parimarjan/ पर जाएं 2. अपनी शिकायत पोस्ट करें, इस लिंक पर क्लिक करें.3.नाम और पता के साथ मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें, इसके बाद मोबाइल पर एक पासवर्ड आएगा, जिसको वेरिफाइ करने के बाद पेज खुलेगा. 4. नए पेज के भू विवरणी कॉलम में जमाबंदी से संबंधित शिकायत का डिटेल लिखें. 5. परिवाद का विवरण कॉलम में शिकायत चुनें. 6. विभाग द्वारा तय किए गए फार्म में सही जानकारी भरें और उसके साथ जरूरी कागजातों का एक पीडीएफ फाइल बना कर अपलोड करें. 7. इसके बाद फार्म समिट कर दें. जिसके बाद एक ऑनलाइन ट्रैकिंग नंबर दिया जाएग. इससे आप अपनी शिकायत की ट्रैकिंग कर सकते हैं.