Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/बिहारियों का इम्युनिटी सबसे मजबूत, यहां खुद ठीक हो रहे कोरोना मरीज - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, June 27, 2020

BIHAR/बिहारियों का इम्युनिटी सबसे मजबूत, यहां खुद ठीक हो रहे कोरोना मरीज


न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं। लेकिन यहां बहुत से लोग खुद कोरोना से ठीक हो रहे हैं। WHO के मुताबिक कोरोना की अभी तक कोई दवा नहीं बनी हैं। लेकिन अगर शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत हो तो लोगों को कोरोना के संक्रमण से छुटकारा मिल सकता हैं।

स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोट के मुताबिक बिहार में अबतक 1,75,103 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस संक्रमित 6106 मरीज ठीक हुए हैं। जिसका सबसे बड़ा कारण मजबूत इम्युनिटी हैं। बिहारियों का मजबूत इम्यून सिस्टम उन्हें कोरोना जैसी बीमारी से बचा रहा हैं।


बिहार में कई लोग ऐसे हैं जो अपनी मजबूत इम्यून सिस्टम से कोरोना को मात दे रहे हैं।

यहां ज्यादा तर कोरोना मरीज खुद ठीक हो रहे हैं। जो बिहार में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी और राहत देने वाली खबर हैं। आपको बता दें की बिहार में अबतक 8678 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। जिसमे 6106 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं।