न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में बहुत से लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड बनाते हैं। लेकिन कई बार वो राशन कार्ड में अपने परिवार के लोगों का लाभ नहीं लिखा पाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे की आप कैसे घर बैठे राशन कार्ड में अपने फैमिली मेंबर का नाम जोड़ सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
आपको बता दें की हाल ही में केंद्र सरकार 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना लागू करने का ऐलान किया है। इस योजना के लागू हो जाने के बाद कोई भी राशान कार्ड होल्डर देश के किसी भी राज्य से राशन प्राप्त कर सकेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक आप राशन कार्ड को ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अपडेट कर सकते हैं तथा अपने फैमिली मेंबर का नाम जोड़ सकते हैं।
आप राशन कार्ड से फेमिली मेंबर को जोड़ने के लिए राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। पहली बार इस वेबसाइट पर आपको एक लॉगिन आईडी बनानी होगी। इसके बाद आप ये प्रक्रिया को आसान तरिके से पूरा कर सकते हैं।