Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल।जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई ग्यारह supaul news - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 16, 2020

सुपौल।जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई ग्यारह supaul news


जांच के लिए नौ कर्मियों की विशेष टीम गठित की गई है

जागरण संवाददाता सुपौल : जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। संक्रमितों की संख्या आठ से बढ़कर 11 हो गई है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर से सुपौल एक विशेष ट्रेन यात्रियों को लेकर सुपौल रेलवे स्टेशन पर 16 मई 2020 एवं 17 मई 2020 को रात्रि 7:00 बजे पहुंचने वाली है। ट्रेन से सुपौल आने वाले यात्रियों की तादाद को देखते हुए रेलवे प्लेटफार्म से लेकर सुपौल स्टेडियम परिसर तक विधि व्यवस्था संधारण एवं व्यवस्थित तरीके से उन्हें अपने गृह प्रखंड में भेजने हेतु जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है।

आदेशानुसार रेलवे प्लेटफार्म प्रवेश द्वार पर प्रत्येक प्रवासी की मेडिकल जांच हेतु कुल नौ स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गठित की गई है। सभी आगंतुकों हेतु भोजन के पैकेट एवं पानी की व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्हें अपने-अपने गृह प्रखंड भेजने हेतु पर्याप्त संख्या में बस की व्यवस्था की गई है। जिले में अब तक कुल 14435 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया है। जो विभिन्न प्रखंडों के विद्यालय क्वारंटाइन कैंप, आपदा राहत केंद्र एवं आपदा सीमा राहत केंद्र में आवासित हैं । अद्यतन जिले के सभी 11 प्रखंडों में कुल 173 कैंप बनाए गए हैं। जिसमें कुल 14200 अन्य राज्यों व जिलों से आए प्रवासियों को क्वारंटाइन में रखा गया है। अब तक जिले में कुल 710 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों की सैंपलिग गई है, जिसमें 635 सैंपल के रिपोर्ट निगेटिव तथा 11 सैंपल के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। शेष 64 सैंपल का रिपोर्ट आना अभी बाकी है। समाचार प्रेषण तक अब तक सुपौल जिले में 11 व्यक्तियों में कोरोना से संक्रमण की पुष्टि हुई है।

प्रतिबंधित क्षेत्र में कहीं सख्ती कहीं नरमी

हालांकि जहां प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किये गए हैं, वहां स्थानीय प्रशासन के द्वारा नाकाबंदी की गई है लेकिन सदर प्रखंड क्षेत्र के रामदत्तपट्टी पंचायत में घुरघुर चौक पर महज एक बांस का बल्ला लगाकर इसकी औपचारिकता पूरी कर दी गई और लोग बेरोकटोक आ जा रहे हैं।