जांच के लिए नौ कर्मियों की विशेष टीम गठित की गई है
जागरण संवाददाता सुपौल : जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। संक्रमितों की संख्या आठ से बढ़कर 11 हो गई है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर से सुपौल एक विशेष ट्रेन यात्रियों को लेकर सुपौल रेलवे स्टेशन पर 16 मई 2020 एवं 17 मई 2020 को रात्रि 7:00 बजे पहुंचने वाली है। ट्रेन से सुपौल आने वाले यात्रियों की तादाद को देखते हुए रेलवे प्लेटफार्म से लेकर सुपौल स्टेडियम परिसर तक विधि व्यवस्था संधारण एवं व्यवस्थित तरीके से उन्हें अपने गृह प्रखंड में भेजने हेतु जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है।
प्रतिबंधित क्षेत्र में कहीं सख्ती कहीं नरमी
हालांकि जहां प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किये गए हैं, वहां स्थानीय प्रशासन के द्वारा नाकाबंदी की गई है लेकिन सदर प्रखंड क्षेत्र के रामदत्तपट्टी पंचायत में घुरघुर चौक पर महज एक बांस का बल्ला लगाकर इसकी औपचारिकता पूरी कर दी गई और लोग बेरोकटोक आ जा रहे हैं।