सहरसा। सलखुआ थाना क्षेत्र के हरेवा गांव में दो युवक को ग्रामीणों ने एक देसी पिस्तौल के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हरेवा निवासी लक्ष्मी शर्मा ने आवेदन देकर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा किया है।
दर्ज मुकदमें में बताया गया है कि शुक्रवार की शाम करीब आठ बजे दोनों युवक सिमरी बख्तियारपुर से एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव सलखुआ थाना क्षेत्र के कोरलाहा चकला जा रहा था। इसी दौरान हरेवा गांव में एक महिला को धक्का मार दिया। जब ग्रामीण दोनों युवक को पकड़ने की कोशिश की तो पिस्तौल दिखाकर धमकाने लगा। ग्रामीणों ने जान की परवाह नहीं करते हुए दोनों युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार युवक में प्रभाष कुमार एवं मंतोष कुमार शामिल है। सलखुआ थाना अध्यक्ष एम. रहमान ने बताया कि ग्रामीण लक्ष्मी शर्मा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।