Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA NEWS:अब गांव के स्तर पर बनाया जाएगा क्वारंटाइन केंद्र:DM - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 16, 2020

SAHARSA NEWS:अब गांव के स्तर पर बनाया जाएगा क्वारंटाइन केंद्र:DM

सहरसा। नंदूरबार इस्लामियां मदरसा से आए तीन और छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 14 हो गई है। तीनों नए संक्रमित 10 मई से पॉलिटेक्निक स्थित क्वारंटाइन केंद्र में रह रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद इन तीनों को कर्पूरी छात्रावास स्थित कोविड-19 स्पेशल आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है।

शनिवार को विकास भवन में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने प्रेस ब्रीफिग के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक क्वारंटाइन केंद्र में 72 छात्र आवासित हैं जिसमें अन्य सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। वहीं 10 छात्रों की रिपोर्ट अभी लंबित है। रिपोर्ट में अगर कोई पॉजिटिव केस मिलता है तो शेष सभी छात्रों का दुबारा सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। जबतक कि इन सबकी रिपोर्ट निगेटिव नहीं आता है, सुरक्षा कारणों से इनलोगों को घर नहीं भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि नंदूरबार से आए अन्य छात्रों को जहां भी प्रखंड क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आया है इसलिए उनलोगों को घर भेज दिया गया। पॉलिटेक्निक के दस छात्रों का पेडिग रिपोर्ट अगर निगेटिव आता है, तो यहां रह रहे सभी छात्रों को भी घर भेज दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि अबतक जिले से कुल 920 सैंपल जांच के लिए भेजा गया जिनमें से 773 की रिपोर्ट मिले हैं। जबकि 145 लोगों की रिपोर्ट लंबित है। वहीं 749 लोगों के निगेटिव और 14 लोगों के पॉजिटिव पॉजिटिव आया, जबकि 12 रिेजेक्ट हो गया जिसका पुन: सैंपल भेजा जा रहा है।

कहा कि नए संक्रमित में दो सहरसा बस्ती के और एक कहरा प्रखंड के दिघिया से लाए गए थे। सहरसा बस्ती पूर्व से ही कंटेनमेंट जोन घोषित है। तीसरे का दिधिया ननिहाल है, जहां वह आने के बाद गया था, परंतु दूसरे दिन उसे पिता अपने घर सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के चकमका लेकर चले थे। इसलिए दोनो में किए कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाए, उसपर विचार किया जा रहा है। इन तीनों के घर में रहने के दौरान संपर्क में आए लोगों की भी पहचान कर सैंपल लिया जाएगा।

डीएम ने बताया कि चूंकि बड़ी संख्या में मजदूर अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं इसलिए तीन स्तर पर क्वारंटाइन केंद्र बनाया जाएगा। प्रखंड और पंचायत के अलावा अब गांव स्तर भी क्वारंटाइन केंद्र बनाए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। कहा कि गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र अधिक प्रभावित है। यहां से आए प्रवासियों को प्रखंड स्तर पर, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडू मध्यम दर्जे से प्रभावित है। यहां से आए प्रवासियों को पंचायत स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में तथा इन सात राज्यों से बाहर के आए प्रवासियों को गांव स्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में रखा जाएगा। गांव स्तर का क्वारंटाइन केन्द्र जिन स्कूलों में बनाया जाएगा, वहां के रसोईया द्वारा ही लोगों के लिए भोजन तैयार किया जाएगा और सम्पूर्ण देखरेख की जिम्मेवारी संबंधित प्रधानाध्यापक की होगी। जिलाधिकारी ने जिलेवासियों को बढ़ते खतरे के मद्देनजर लॉकडाउन का पूरा पालन करने की अपील की। मौके पर डीपीआरओ दिलीप कुमार देव भी मौजूद रहे।