अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधेपुरा बी एन मंडल विश्वविद्यालय के द्वारा कोशी प्रमंडल पूर्णिया स्नातक पार्ट थर्ड के रिजल्ट में भारी गड़बड़ी को लेकर विवि प्रशासन पर कई सवाल खड़ा करता है।
इस अवसर पर प्रदेश सहमंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि जिस तरह से पूर्णिया प्रमंडल के लगभग 7000 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग किया गया है काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।
इस अवसर पर जिला संयोजक शशि कुमार यादव ने कहा कि फरवरी 2019 में कोसी प्रमंडल के 20 हजार छात्रों का रिजल्ट जारी किया था जिसमें से लगभग 4 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग था।छात्रों के भविष्य के साथ लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन खिलवाड़ करता है। विश्वविद्यालय अवैध उगाही का अड्डा बन चुका है । विश्वविद्यालय प्रशासन के इशारे पर उस का कर्मचारी जानबूझकर छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग कर अवैध उगाही करने का काम करता है। पेंडिंग रिजल्ट को सुधार करने में छात्रों से 500 से 1000 रुपया लिया जाता है जो जितना जल्दी पैसा देता है उसका उतना जल्दी रिजल्ट सुधार होता है। जिसको विद्यार्थी परिषद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आमोद आनंद व नीतीश यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय में वर्षों से रिजल्ट पेंडिंग की समस्या एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा पेंडिंग रिजल्ट में सुधार को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है।
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार व नगर मंत्री सौरभ कुमार एवं ने कहा कि छात्रों का पेंटिंग रिजल्ट को जल्द से जल्द सुधार नहीं किया गया तो लोकडॉउन खत्म होने के बाद विद्यार्थी परिषद में आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसका सारा जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।