Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।ससुर ने फुफेरी बहु से शादी की तो बेटे ने घर से निकाला madhepura news - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, May 21, 2020

सहरसा।ससुर ने फुफेरी बहु से शादी की तो बेटे ने घर से निकाला madhepura news

सहरसा। थाना क्षेत्र के सरौनी गांव में ससुर ने अपने रिश्ते की बहु से शादी कर ली। पिता के इस हरकत पर बेटा और बहु ने पिता और सौतेली मां को घर निकाल दिया। इसके बाद ससुर थाना पहुंच गये। इसकी भनक जैसे ही पुत्र को हुई वह भी अपनी पत्नी, बहन व बहनोई के साथ थाना पहुंच गया। वह भी पिता की हरकत पर कार्रवाई का अनुरोध करने लगा। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर घर भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, सिमरी बख्तियारपुर के मोहनपुर निवासी जागिन्द्र राम शादी के बाद अपने ससुराल सरौनी में रहने लगा जहां उसकी पत्नी के नाम पर डेढ़ कट्टा जमीन ससुराल पक्ष के लोगों ने दी थी। जागिन्द्र के पत्नी की मौत 10 साल पहले हो गई थी। इस बीच बेटा और बेटी की शादी हो गई। सभी अपने परिवार के साथ गुजर-बसर कर रहे हैं कि इसी बीच 55 वर्षीय जागिन्द्र ने फुफेरी बहु से शादी कर ली। पिता के द्वारा इस उम्र में शादी करने से तिलमिलाए बेटा-बहू और बेटी-दामाद को यह करतूत अच्छा नहीं लगा और अपनी सौतेली मां व पिता को घर से निकाल दिया। इसपर जब बेघर हुए पिता ने महिषी थाना में इसकी शिकायत की तो बेटा, बहु भी सामाजिक प्रतिष्ठा की दुहाई देते हुए थाना पहुंच गए। तत्पश्चात थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बेटा और बहु को पिता और सौतेली मां के साथ मारपीट नहीं करने की हिदायत देते हुए सभी को घर वापस भेज दिया।