हेडलाइन:
पूर्णिया सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कार से 324.93 लीटर विदेशी शराब बरामद, मधेपुरा के दो तस्कर गिरफ्तार
पूरी खबर:
पूर्णिया। सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को की गई वाहन जांच के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक कार से अलग–अलग ब्रांड के कुल 324.93 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। साथ ही तस्करी में शामिल दो अभियुक्तों को चार मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चिंकू कुमार (पिता – अरविंद यादव, साकिन – नौलखिया वार्ड 1, थाना – सदर) और संजीत कुमार (पिता – महावीर मंडल, साकिन – सिरसिया, थाना – सिंहेश्वर), दोनों जिला मधेपुरा निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पता चला कि बरामद विदेशी शराब पश्चिम बंगाल से तस्करी कर पूर्णिया लाई जा रही थी। पुलिस ने तस्करी में उपयोग की जा रही कार को भी जब्त कर लिया है।
सदर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और शराब तस्करी नेटवर्क की कड़ियों की जांच की जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।