सहरसा। कनरिया ओपी पुलिस ने कठडुमर गांव के बाहर मक्का के खेत से गुप्त सूचना के आधार पर कई कांडों के वांछित बदमाश को बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार बदमाश उमेश यादव पर चौकीदार के घर तथा पैक्स गोदाम के सामने गोलीबारी करने, कोसी मेला में हथियार के साथ फायरिग कर दहशत फैलाने समेत कई कांडों में मामला दर्ज था।
इसकी गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए कनरिया ओपी अध्यक्ष सुशील कुमार मरांडी ने बताया कि बुधवार की संध्या में सूचना मिली कि कुछ बदमाशों के साथ उमेश यादव मौजूद है। जिसको लेकर सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, चौकीदार अजनास महतो के साथ उमेश यादव को गिरफ्तार करने पहुंचे। जहां पर बदमाश ने पुलिस पर भी फायरिग कर दी। इसके बाद कुछ अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर हथियार से फायर करते हुए भाग निकले। इस बाबत कनरिया ओपी अध्यक्ष ने कहा स्थल पर फायरिग करने की बातें सामने आई है, लेकिन फायरिग किन लोगों ने की है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं गिरफ्तार बदमाश को न्यायालय भेजा जा रहा है।