LIVE CoronaVirus Bihar Update, बिहार में शनिवार को कोरोना ने मुजफ्फरपुर जिले में भी पैर पसार लिया है, अब बिहार के 38 जिलों में से 37 जिले कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मुजफ्फरपुर के मुशहरी में पहली बार तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले आज एक मरीज शेखपुरा को तो वहीं दो मरीज अरवल जिले के मिले थे। अब बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 585 हो चुकी है जिसमें से 300 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
आज बिहार में अबतक कोरोना के छह नए मरीज मिले हैं। पहला मरीज शेखपुरा के शेखोपुरसराय का मिला है, जो सूरत से आया था तो वहीं दो मरीज अरवल जिले में मिला मरीज भी कहीं बाहर से बिहार आया है। इस तरह बाहर से वापस आए प्रवासी श्रमिकों में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं।
पिछले 24 घंटे में कुल 35 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 585 हो चुकी है। अबतक पांच मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। राज्य के 38 जिलों में अबतक 37 जिलों में कोरोना ने अपने पैर पसार लिए हैं। हालांकि इससे संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी तेजी से वृद्धि हुई है।
अबतक 300 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं
शनिवार की सुबह 33 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने की बात बिहार के स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर बताई है। उनके अनुसार अबतक 300 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
वायरस की प्रकृति पहेली जैसी
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि काफी प्रयास के बावजूद खेमनीचक, खाजपुरा चेन, आइजीआइएमएस की नर्स, दो साल दो माह के बच्चे समेत कई मामले हैं, जिनमें यह सही-सही पता नहीं चल सका है कि वे कैसे संक्रमित हुए। वायरस की प्रकृति अभी तक पहेली जैसी है। एक ओर संक्रमित मां का दूध पीने वाले बच्चे की रिपोर्ट बार-बार जांच कराने पर भी निगेटिव आती है तो दूसरी ओर इलाज के लिए अस्पताल गया दो साल का बच्चा बिना किसी के संपर्क में आए संक्रमित हो जाता है।
वहीं पीएमसीएच के कोरोना नोडल प्रभारी डॉ. पूर्णानंद झा के अनुसार व्यक्ति की इम्यून पावर इसमें सबसे प्रभावी है। वहीं मलेरियल जोन, मौसम की प्रकृति से भी वायरस स्ट्रेन माइल्ड या स्ट्रांग हो सकता है।